Breaking: पंजाब में J-K पुलिस की Raid, जब्त किया 4.94 करोड़ कैश... देखिए मौके की तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 09:01 AM (IST)

मुल्लापुर दाखां (विनोद कालिया): पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, जम्मू कश्मीर और काउंटर इंटेलिजेंस  पुलिस ने मुल्लांपुर दाखा में संयुक्त रेड करके  4 करोड़ 95 लाख ड्रग मनी , 32 बोर रिवाल्वर, फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी आई डी. कार्ड, पैसे गिनने वाली मशीन,  सफेद लिफाफे, चिट्टा (ड्रग्स) पैकिंग करने वाली मशीन बरामद की है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार देर रात करीब  11 बजे जम्मू कश्मीर और काऊंटर इंटेलिंजेंस ने मुल्लांपुर के दशमेश नगर में सर्च ऑपरेशन चलाकर किराएदार मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मुल्लांपुर के घर से उक्त चीजें बरामद की है।  

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मनजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह पर थाना बिलासपुर जिले रामबाण (जम्मू कश्मीर) की पुलिस ने 20 किलो कोकिन बरामद कर मामला दर्ज किया था।

PunjabKesari

पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसकी मुल्लांपुर में किराए पर एक कोठी है, जिसके आधार पर जम्मू कश्मीर की पुलिस और काऊंटर इंटेलिंजेंस ने संयुक्त तौर पर रिकवरी करने के लिए मनजीत सिंह  को साथ लिया और उसकी किराए की कोठी पर सर्च अभियान चलाया, जिसमें से उक्त चीजें बरामद हुई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News