जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान में सिखों की ह''त्या पर जताई चिंता

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 07:10 PM (IST)

अमृतसर: श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पाकिस्तान में सिखों की हत्या को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की मीडिया में यह बात बार-बार उठाई जा रही है कि अमेरिका में प्रधानमंत्री से पूछा गया कि भारत में अल्पसंख्यक लोग सुरक्षित क्यों नहीं हैं। इस पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर मैं अपने सिख समुदाय की बात करूं तो मुझे लगता है कि सिख दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा, पाकिस्तान, इंग्लैंड और कई अन्य देशों में सिखों के कत्ल हुए हैं और सिख समुदाय विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान में टारगेट किलिंग का शिकार हुआ है।

इसके साथ ही ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही दुखद खबर है कि बीते दिनों पेशावर की प्रतिष्ठित हस्ती बाबा मक्खन सिंह के बेटे त्रिलोक सिंह पर हमला किया गया था लेकिन भगवान की कृपा से वह बच गए। उन्होंने आगे कहा कि कल रात 8 बजे एक 21 वर्षीय युवक सरदार मनमोहन सिंह जोकि अपनी दुकान पर काम कर रहा था, की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई। जिससे पूरे पाकिस्तानी सिखों में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे सिख भारत आने को तैयार हैं अगर अफगानिस्तान की तरह सिख भारत आ जाते तो हमारे ऐतिहासिक स्थलों और विरासतों को कौन संभालेगा। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से कहूंगा कि वह अपने स्तर पर पाकिस्तान सरकार से बात कर सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और ऐतिहासिक स्थलों को बचाने के लिए प्रयास किए जाएं।  

उन्होंने कहा कि इस वक्त सबसे बड़ी चिंता पाकिस्तान के सिखों की जिंदगी है जो इस समय खतरे में है। उन्होंने कहा कि सरदार मनमोहन सिंह की हत्या बेहद दुखद और चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान पाकिस्तान के सिखों पर अपना हाथ हमेशा बनाए रखें। इसके साथ ही उन्होंने विदेशों में रहने वाले सिखों से अपील की कि वे पाकिस्तान में रह रहे सिखों की मदद करें ताकि वे अपना कारोबार चला सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Related News