JEE Result:धूरी के अनिरुद्ध कांसल ने प्राप्त किए 99.93 % अंक

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 02:09 PM (IST)

संगरूर: देश भर में हुई जे.ई.ई. मैन की परीक्षा में धूरी के अनिरुद्ध कांसल ने 99.93% अंक प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बेटे की कामयाबी से खुश परिजनों और अध्यापकों ने उसका मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहर की।

उसके परिवार का कहना है कि अनिरुद्ध की सख्त मेहनत ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचाया था। अनिरुद्ध कांसल मेहनत करके एक बढ़िया इंजीनियर बन देश की तरक्की में योगदान डालना चाहता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News