जैनी जौहल के गाने ''Letter To CM'' ने राजनीति में मचाया तहलका, हुआ यह एक्शन
punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 02:31 PM (IST)

जालंधर : पंजाबी सिंगर जैनी जौहल ने हाल ही में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के न्याय को लेकर एक गाना रिलीज किया था, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है। दरअसल, जैनी जौहल के गाने का नाम 'लैटर टू सी. एम.' था, जिसमें उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तीखा निशाना साधा था। इस गाने के जरिए जैनी जौहल ने मूसेवाला की हत्या को लेकर आवाज उठाई थी।
जैनी जौहल का गाना YouTube से गायब
हालांकि अब खबर आ रही है कि सिंगर के इस गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस गाने के जरिए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में इंसाफ की मांग की गई थी। यह गाना शनिवार को रिलीज हुआ था। गाना रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया था, लेकिन आज यह गाना यूट्यूब से गायब है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में इंसाफ की मांग करने वाले सिंगर जैनी जौहल के नए गाने ने सियासत में तहलका मचा दिया है। इस गाने के जरिए जैनी जौहल ने भगवंत मान से सीधा सवाल किया है कि सिद्धू की हत्या को 4 महीने बीत चुके हैं, बताओ इंसाफ कहां है?
मुसेवाला हत्याकांड में घिरे मुख्यमंत्री भगवंत मान
जैनी जौहल के इस नए गाने के बोल हैं- 'साड़े घर उजड़ गए, तुहाडे घर गुंजन शहनाईयां।' इसके अलावा इस गाने में सिंगर ने मुसेवाला की सुरक्षा में कटौती की मीडिया में लीक होने और पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड तोड़ जीत की खबरों का भी मामला उठाया है।
चेहरे बदल गए हैं, राज वही है, मिट्टी में मिल गए हैं लोगों के ख्वाब
जैनी जौहल का कहना है कि 92 विधायक बदलाव के इरादे से जीते, लेकिन लोगों के सपने मिट्टी में मिल गए. सिर्फ चेहरे बदले हैं, राज वही है। उन्होंने गाने में सवाल किया है कि तालियां लूटने के लिए सुरक्षा कम करके सिद्धू की लिस्ट सार्वजनिक करने वालों का अभी तक खुलासा क्यों नहीं हुआ? गाने में सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में भी बात की गई है। मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर लॉरेंस के साथी और गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस कस्टडी से फरार होने को लेकर भी पंजाब सरकार के निशाना बनाया गया है।
बेटे के इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं मां-बाप
मुसेवाला की हत्या को चार महीने बीत चुके हैं, लेकिन उसे अभी तक न्याय नहीं मिला है। सिद्धू के इंसाफ के लिए जहां उनका परिवार दर-दर ठोकर खा रहा है वहीं पंजाबी कलाकार भी उनके इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जैनी जौहल के इस गाने को सुनने के बाद मूसेवाला के फैंस कमेंट कर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here