Punjab : ज्वेलर्स से लूट मामला, पुलिस ने काबू किए 2 आरोपी
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 10:56 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर के थाना मक्खू की पुलिस ने एस.एस.पी. फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू और डी.एस.पी. जीरा सरदार गुरदीप सिंह के दिशा-निर्देशो अनुसार कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर जगदीप सिंह के नेतृत्व में 2 लुटेरों को बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर आते काबू किया है जिनसे 32 बोर के 2 अवैध पिस्तौल, 2 मोबाइल फोन , जिंदा कारतूस तथा चले हुए कारतूसों के खोल बरामद हुए हैं ।
इन लुटेरों ने पुलिस पर गोलियां चलाई और पुलिस द्वारा भी आत्म सुरक्षा के लिए जवाबी फायर किए गए और एक लुटेरे की टांग में गोली लगी है जिससे वह घायल हो गया है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के अनुसार 3 में से 2 यह वह लुटेरे हैं जिन्होंने लूट की नीयत से जीरा में मंजू ज्वेलर्स के मालिक पर गोलियां चलाई थी और मार देने की नीयत से गोली मारकर ज्वेलर रतन कुमार को घायल कर दिया था । मक्खू और जीरा की पुलिस ने घटना के कुछ घंटों में ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान कड़ी मेहनत करते हुए 2 लुटेरों को काबू कर लिया है जबकि तीसरे लुटेरे को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
यह जानकारी देते हुए थाना मक्खू के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर जगदीप सिंह ने बताया कि थाना सिटी हीरा में राजेंद्र कुमार उर्फ मंजू पुत्र श्री रतनलाल वासी जीरा के बयानों पर दर्ज किए गए मुकदमा नंबर 87 में नामजद आरोपियों की तलाश करने के लिए थाना मक्खू और थाना जीरा की पुलिस रवाना हुई थी तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली के मुकदमा नंबर 87 थाना सिटी जीरा में नामजद 2 आरोपी हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र बलवंत सिंह बस्सी मोहल्ला चूठुआ वाला पट्टी जिला तरनतारन और सनमुख उर्फ सन्नी पुत्र सुखदेव वासी पट्टी जिला तरणतारन कैनाल कॉलोनी मक्खू में घूम रहे हैं ।
थाना मक्खू और थाना सिटी जीरा की पुलिस पार्टी डी.एस.पी. सरदार गुरदीप सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार कैनाल कॉलोनी तिकोनी पर पहुंची तो सामने की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आ रहे थे जो पुलिस को देखकर घबरा गए और उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी । उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्म सुरक्षा के लिए फायर किए गए जो एक आरोपी की टांग में पुलिस की गोली लगी और पुलिस द्वारा नामजद दोनों आरोपीयों को काबू कर लिया गया जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से 32 बोर के 2 अवैध पिस्तौल, 2 मोबाइल फोन,पंजाब नंबर का पल्सर मोटरसाइकिल और जिंदा कारतूस तथा चले हुए कारतूसों के खोल बरामद हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here