जालंधर के इस इलाके में ज्वैलर ने जहर निगल किया Suicide, इलाके में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 06:04 PM (IST)

जालंधर (रमन): थाना डिवीजन नंबर चार के अंतर्गत पड़ते शेखां बाजार में एक ज्वैलर ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर चार के ए.एस.आई. गुरजीत सिंह पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि ज्वैलर की पहचान बलविंदर कुमार के रूप में हुई है। शेखां बाजार में ज्वैलर बलविंदर कुमार ने जहरीला पदार्थ निगल लिया था जिसे डाक्टरों दारा लुधियाने रैफर कर दिया गया था मगर जहां उसकी मौत हो गई है।
हालांकि अभी आत्महत्या करने के कारण का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि बलविंदर ने एक ज्वैलर पर उस से ठगी करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आत्महत्या करने के कारणों का पता चल सकता है।