ज्वैलर ने उठाया खौफनाक कदम, 2 महिलाओं सहित 11 के विरुद्ध मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 01:06 PM (IST)

मोगा : पैसों के लेनदेन से तंग आकर मुदकी रोड बाघापुराना पर स्थित बाबा फरीद ज्वैलर के बुजुर्ग मालिक गुरपाल सिंह (70) द्वारा अपनी दुकान में ही पंखे से लटककर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बाघापुराना पुलिस ने मृतक के पोते जसप्रीत सिंह जस्सी के बयानों पर आरोपियों जसविन्द्र सिंह उर्फ काका, गगनदीप सिंह गग्गी, विकास, हरिओम, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार भांडा, महिला कोमल बांसल, महिला अनितिका अरोड़ा, रिंकू सपरा, राकेश कुमार रिशू तथा सुच्चा सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में जसप्रीत सिंह जस्सी ने कहा ‘मुदकी रोड बाघापुराना पर बाबा फरीद ज्वैलर्ज के नाम पर उनकी दुकान है। वह और उसके दादा गुरपाल सिंह अपनी दुकान पर सोने के जेवरात बनाने का काम करते हैं। उसके पिता गज्जन सिंह का कई लोगों के साथ पैसों का लेनदेन था और कई लोग उसके पिता को आकर तंग परेशान भी करते थे। जिस कारण उसके पिता ने 17 जनवरी को आरोपियों से तंग आकर अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर बाघापुराना पुलिस द्वारा 19 जनवरी को कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।’
उसने आगे कहा ‘उसके पिता की मौत के बाद उसका दादा गुरपाल सिंह उसके साथ दुकान पर बैठे, लेकिन कथित आरोपी जसविन्द्र सिंह उर्फ काका निवासी गौशाला वाली गली बाघापुराना तथा दूसरे कथित आरोपी उसके दादा व उन्हें तंग परेशान करते रहते थे। जबकि दादा ने उन्हें कई बार कहा कि उन्हें आपके पैसों का कोई लेनदेन पता नहीं है। कथित आरोपी दादा को जान से मारने की धमकियां भी देते रहते थे और जलील करते रहते थे। जिस कारण दादा मानसिक तौर पर परेशान रहने लगे।’
उसने बताया ‘सुबह उसे किसी व्यक्ति ने फोन पर कहा कि आपकी दुकान में पंखे से किसी बुजुर्ग का शव लटक रहा है। जिस पर वह व उसकी माता दुकान पर पहुंचे और देखा कि दादा जी ने कथित आरोपियों से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है और उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि कथित आरोपियों ने उन्हें बर्बाद करके रख दिया है और वे जीने भी नहीं देते। दादा तो पहले ही उसके पिता की मौत को लेकर दुखी थे और उन्होंने इन सभी से तंग आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।’
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जसवरिन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक गुरपाल सिंह के शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मोगा में रखा गया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। कथित आरोपियों को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में और भी कोई आरोपी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार गुरचरन सिंह द्वारा की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here