पंजाब में बड़ी वारदात! सुनार की दुकान पर चली गोलियां, दहला इलाका

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 01:31 PM (IST)

गढ़शंकर/माहिलपुर (भारद्वाज/जसवीर): माहिलपुर में उस समय दहशत फैल गई जब मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने माहिलपुर के जेजों रोड स्थित गणपति ज्वैलर्स नामक सुनार की दुकान पर गोलियां चला दी और होशियारपुर की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर डी.एस.पी. गढ़शंकर, थाना प्रभारी माहिलपुर जैपाल और ए.एस.आई. रशपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

PunjabKesari

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेजों रोड की ओर आए दो युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। उन्होंने गणपति ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग के दौरान गोली दुकान के अंदर छत पर लगी। घटना के समय दो लोग दुकान के अंदर काम कर रहे थे, जो बाल-बाल बच गए। दुकान मालिक रवि बग्गा ने बताया कि वह घर पर थे और उन्हें पता चला कि रात 9:45 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने दुकान पर फायरिंग की है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News