Punjab : पुलिस की नाक के नीचे चल रहा यह अवैध कारोबार, इलाका वासियों में रोष

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 05:20 PM (IST)

मुकेरियां (नागला): मुकेरियां में अलग-अलग स्थानों पर जुए का धंधा जोरों पर चलने के कारण कई ग्रहणियों के घर उजड़ चुके हैं। परंतु फिर भी न जाने क्यों पुलिस आंखें मूंद कर बैठी हुई है। गुरदासपुर रोड़ पर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे लंबे समय से जुआ चलने के कारण मोहल्ला निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मोहल्ला निवासियों ने बताया कि जुआरी शाम को 2:00 बजे आकर डेरा जमा लेते हैं । वहीं कई बार रात्रि 10:00 बजे तक मोबाइल फोन की लाइटों के माध्यम से भी जुआरी जुआ खेलते देखे जा सकते हैं। जो पैसों की ट्रांजैक्शन नगदी के साथ-साथ ऑनलाइन भी करते हैं । लोगों ने बताया कि पुलिस कर्मचारी आते हैं और चक्कर लगा कर चले जाते हैं। जिससे जुआरियों के हौसले बुलंद है। मोहल्ला निवासियों ने पुलिस प्रशासन से जुए के चल रहे इस अवैध कारोबार पर नुकेल डालने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News