शनिवार को इन इलाकों में Powercut, 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली रहेगी गुल

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 11:11 PM (IST)

दातारपुर  (डीसी): होशियारपुर जिले के अधीन आते इलाका दातारपुर में बिजली कट लगने की सूचना है। 

इस बारे जानकारी देते उपमंडल आफिसर पी.एस.पी.सी. दातारपुर के इंजीनियर कमल किशोर ने बताया कि 11 अक्तूबर को लाइनों की जरूरी मुरम्मत व वृक्षों की छंटाई के कार्य चलते दातारपुर, रकड़ी, भडियारां, गोईबाल, देपुर, पस्सी करोड़ा, दलवाली इत्यादि गांवों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News