इंटरनैट पर ऐसे चल रहा है जिस्मफरोशी का गंदा धंधा

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 09:55 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): महानगर में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है, इस धंधे से जुड़े लोग हाईटैक तरीकों को अपना रहे हैं। जिस्मफरोशी के सरगना इंटरनैट पर अपना विज्ञापन देते हैं और जब कोई ग्राहक उनको मोबाइल पर सम्पर्क करता है तो उसे युवतियों की फोटोज व्हाट्सएप पर भेजी जाती हैं। इसके बाद उसे युवती पसंद करने के लिए कहा जाता है। ग्राहकों को बताया जाता है कि एक रात गुजारने के लिए उन्हें 10 हजार खर्चने होंगेे। युवती पसंद आने पर ग्राहक से पेटीएम के जरिए कैश ट्रांसफर करने की मांग की जाती है। पेटीएम से कैश ट्रांसफर होने संबंधी ग्राहक को मोबाइल से स्नैपशॉट भेजने को कहा जाता है। कैश ट्रांसफर कन्फर्म होने पर ग्राहक से उसका मनपसंद होटल या गैस्टहाऊस पूछा जाता है और उन्हीं के द्वारा होटल रूम की बुकिंग की जाती है। सब कुछ होने के बाद शाम को उक्त होटल में एक व्यक्ति आकर युवती को ग्राहक के पास छोड़ता है।
Image result for इंटरनेट पर ऐसे चल रहा है जिस्मफरोशी का गंदा धंधा
होटल में कराओ कमरा बुक, वहीं मिलेगी युवती
जालंधर की एक्सकोर्ट्स सॢवस जोकि लड़कियां सप्लाई करने का काम करती है, उनका ग्राहक को दावा होता है कि वह शहर के किसी भी होटल में कमरा बुक करा लें। इसके बाद वह उक्त होटल से कन्फर्म कर लड़की को सीधा उनके रूम में भेज देंगे। लड़की के साथ एक व्यक्ति आता है जोकि ग्राहक से पेमैंट लेकर लौट जाता है। जब इस ग्राहक द्वारा धंधे से जुड़े लोगों से पुलिस की रेड के बारे में पूछा जाता है तो उनका जवाब होता है कि चाहे कोई भी होटल हो पुलिस रेड नहीं करेगी और इसकी सारी जिम्मेदारी वे अपने ऊपर लेते हैं।

होटल्स और गैस्टहाऊस में कभी-कभार होती है चैकिंग
जालंधर पुलिस द्वारा होटल्स और गैस्टहाऊस में रैगुलर चैकिंग नहीं होती और इसी के परिणामस्वरूप जिस्मफरोशी का धंधा चलाने वाले लोग पुलिस के हत्थे नहीं लग पाते। मकसूदां थाने में आतंकियों द्वारा बम फैंके जाने के बाद कुंभकर्णी नींद में सोई हुई पुलिस हरकत में आई थी। सिटी रेलवे स्टेशन के पास कई गैस्ट हाऊस में बिना पहचान पत्र के भी रूम दे दिए जाते हैं और इनमें से कई गैस्ट हाऊस ऑनर अपना रजिस्टर भी मैनटेन नहीं करते। ऐसे कुछ गैस्ट हाऊसों में भी जिस्मफरोशी का धंधा खूब फल-फूल रहा है।
Image result for इंटरनेट पर जिस्मफरोशी का गंदा धंधा
इंटरनैट पर जिस्मफरोशी के धंधे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ साइबर सैल क्यों नहीं करता कार्रवाई गौरतलब है कि गूगल पर जालंधर में एस्कोर्ट्स सर्विस के बारे में सर्च करने पर इस धंधे से जुड़े लोगों के विज्ञापन आ जाते हैं और यह बात पुलिस से भी नहीं छुपी हुई है। अब सवाल उठता है कि इंटरनैट पर जिस्मफरोशी के धंधे को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस का साइबर सेल विभाग कोई कार्रवाई क्यों नहीं करता है।

मामला ध्यान में आने पर होती है कार्रवाई: डी.सी.पी.
जब इस बारे में सीनियर पुलिस अधिकारी डी.सी.पी. गुरमीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला जब उनके ध्यान में आते हैं तो पुलिस कार्रवाई जरूर करती है। पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चला रहे कई लोगों को बेनकाब किया है। मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफिरोशी के धंधे पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज 
दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News