जोरा सिंह मान का एक बेटा अकाली उम्मीदवार और दूसरा भाजपा में शामिल होने के लिए तैयार
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 02:19 AM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): शिरोमणि अकाली दल के तीन बार फिरोजपुर से एम.पी. रहे जोरा सिंह मान के छोटे बेटे नरदेव सिंह बॉबी मान अकाली दल को अलविदा कह कर रविवार को फाजिल्का में होने वाले समारोह में ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।
सूत्रों मुताबिक मान अबोहर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस बारे में बॉबी मान के साथ फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने माना कि वह रविवार को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान जब उनसे अबोहर से चुनाव लडऩे बारे पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
गौरतलब है कि बॉबी मान के बड़े भाई वरदेव सिंह नाोनी मान हलका गुरूहरसहाए से अकाली दल के उम्मीदवार हैं। इस नए कदम के साथ जोरा सिंह मान का परिवार दोनों पार्टियों में अपनी साख को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले बॉबी मान गुरूहरसहाए हलके में अपने बड़े भाई व अकाली दल के उम्मीदवार वरदवे सिंह मान के लिए काम करते आ रहे हैं।
उधर मान परिवार की इस दोहरी नीति बारे जब पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे नेता काबिल हैं यही कारण है कि उनको हमारी गठबंधन पार्टी शामिल कर रही है। सुखबीर मुताबिक बॉबी चाहे किसी भी पार्टी में रहें हमारे लिए दोनों पार्टियां एक ही हैं।