स्कूल की खंडहर इमारत बनी नशेड़ियों का अड्डा(Video)
punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 10:15 PM (IST)

जलालाबाद: खंडहर बनी ये इमारत किसी समय यहां सरकारी प्राथमिक स्कूल चलता था, पर आजकल यह नशेडिय़ों का अड्डा बनी हुई है, ये हम नहीं तस्वीरें बोल रही हैं।
जलालाबाद में बनी इस इमारत के अंदर पड़े इंजेक्शन, नशीली दवाओं के पत्ते जो नशे में डूबती पंजाब की जवानी को बयान कर रही हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने इस बारे में प्रशासन को बहुत बार शिकायत की पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।