कड़वल-बैंस हिंसा मामला : SIT की जांच पर टिकी निगाहें, हो सकता है अहम खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 11:35 AM (IST)
लुधियाना (मोहिनी): शहर की सबसे संवेदनशील मानी जा रही आत्म नगर सीट पर बीते दिनों हुए झगड़े के दौरान चली गोलियों व बाद में विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की एक ही दिन में गिरफ्तारी और जांच के नाम पर रिलीज होने का मामला चर्चा में रहा। इस पर पुलिस की एस.आई.टी. टीम जांच कर रही है और कई वीडियो क्लिप भी खंगाले गए हैं। इस केस में पुलिस ने शिकायतकर्ता गुरिवंदर सिंह प्रिंकल के बयानों पर आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें कड़वल समर्थकों पर बैंस समर्थकों द्वारा हमला करने के आरोप पर पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : वाराणसी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन
जिक्रयोग्य है कि इस मामले में विधायक बैंस के लडके अजयप्रीत सिंह व उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है, इसमें विधायक पुत्र ने दावा किया है कि वह घटना वाले दिन मौके पर मौजूद नहीं था। दूसरी ओर ज्वाइंट पुलिस कमिश्रर (देहाती) रावचरण सिंह बराड़ ने कहा कि कुल 14 लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकि सिमरजीत बैंस का कहना है कि वह मौके पर नहीं थे। पुलिस जांच के बीच शिकायतकर्ता प्रिंकल का आरोप है कि आरोपियों ने उस पर गोलियां चलाई और आरोपियों के साथ आई भीड़ ने उम्मीदवार कड़वल की गाड़ी भी तोड़ दी। अब लोगों की निगाहें एस.आई.टी. की जांच रिपोर्ट पर हैं, जो इस मामले की तह तक जाने के धीरे धीरे करीब आ रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here