थप्पड़ कांड के बाद अब इस बयान को लेकर बुरी फंसी Kangana Ranaut, नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 10:03 AM (IST)

मोहाली: नवनिर्वाचित भाजपा सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनौत  को पंजाब में आतंकवाद बढ़ने को लेकर की गई टिप्पणी पर  माफी मांगने के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। वकील लियाकत अली ने शहीद भगत सिंह समाज कल्याण संगठन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह द्वारा कंगना को कानूनी नोटिस भेजा है।

नोटिस में कहा गया है कि कंगना ने 6 जून को "एक्स" पर पोस्ट ट्वीट के जरिए पंजाब में आतंकवाद बढ़ाने का आरोप लगाया था, जिससे पंजाब की प्रतिष्ठा और अखंडता को गंभीर नुकसान होने की संभावना है। पंजाब के खिलाफ दिए गए अपमानजनक बयानों को कंगना द्वारा तुरंत वापस लिया जाए और माफी मांगी जाए। नोटिस मिलने के 7 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई तो कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News