माल मंत्री कांगड़ ने रखा सब -तहसील ब्यास की नई इमारत का नींव पत्थर

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 04:10 PM (IST)

बाबा बकाला साहब (राकेश): ब्यास में बनी नई सब -तहसील जिसको कि एक आरज़ी दफ़्तर में चलाया जा रहा था, की इमारत को बनाने के लिए डेरा ब्यास की तरफ से 5 एकड़ ज़मीन बिल्कुल मुफ़्त दी गई है। इसकी इमारत को बनाने तक सारी तैयारी का काम भी डेरा समिति ने अपने हाथ लिया है। यह इमारत साल 2021 के पहले महीने मुकम्मल कर ली जायेगी। विशेष के तौर पर पहुँचे माल मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने इसका उद्घाटन किया। 

उदघाटन समारोह दौरान माल एवं आपदा प्रबंधन मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ संसद मैंबर डिम्पा ने कहा कि कोरोना दौरान डेरा ब्यास ने गरीबों बहुत बड़ा परोपकार किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने लोगों की दिक्कत को रोकनो के लिए ब्यास को सब -तहसील बना कर बढ़िया फ़ैसला लिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो सरकार ने इंतकाल फ़ीस दोगुनी की, उसके साथ सरकार को 22 -23 करोड़ की आमदन बढ़ेगी। इस मौके उन के साथ ऐम्म.पी.जसबीर सिंह डिम्पा, विधायक संतोख सिंह भलाईपुर, विधायक रमिन्दर आँवला, डी.सी.शिवदुलार सिंह ढिल्लों, ज़िला लोग संपर्क अधिकारी शेरजंग सिंह हुन्दल, ऐस्स.डी.ऐम्म. डा. सुमित, तहसीलदार लछमन सिंह, नायब तहसीलदार सुखदेव राज बंगड़, डी.ऐस्स.पी.हरकृष्ण सिंह, डेरा ब्यास से पहुँचे सैक्ट्री डी.के.सीकरी, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News