पंजाब के किसानों पर मंडरा रहा खतरा! खड़ी हुई नई मुसीबत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मौसम में आए बदलाव ने जहां आम लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत दी है, वहीं किसानों के लिए यह बड़ी मुसीबत बनकर सामने आया है। बीती देर रात अचानक आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
गत रात को आई तेज आंधी से दुकानों के साइनबोर्ड उड़ गए और कई बड़े-बड़े पेड़ सड़कों पर गिर गए। इस तूफान के कारण पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन (पावरकॉम) को भी हजारों रुपए का नुकसान हुआ। कई खंभे और बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे टांडा इलाके में पूरी रात बिजली बंद रही। पावरकॉम के कर्मचारियों ने दिनभर की मेहनत के बाद बिजली की सप्लाई को फिर से बहाल किया।
इस संबंध में सहायक कार्यकारी अभियंता, उप-मंडल टांडा, इंदरपाल सिंह ने बताया कि तूफान और आंधी के कारण पावरकॉम को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरी ओर, तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने खेतों में खड़ी पक चुकी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। गौरतलब है कि बैसाखी के बाद भी इलाके में गेहूं की कटाई का काम पहले ही देर से चल रहा था और अब बारिश के कारण इस काम में और अधिक देरी होने की संभावना है।
हालांकि तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन फसल की कटाई से पहले बारिश फायदेमंद नहीं मानी जा रही, क्योंकि किसान गेहूं की फसल को बच्चों की तरह पालते हैं और उन्हें पूरे साल के लिए तूड़ी (चारे) का भी इंतजाम इसी फसल से करना होता है। वहीं दूसरी ओर मंडी समिति टांडा के सचिव डॉ. हरप्रीत सिंह जौहल ने बताया कि शक्करदाना मंडी टांडा में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है, लेकिन मौसम की खराबी के कारण मंडी में गेहूं की आमद अभी भी धीमी गति से हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here