करतारपुर कॉरीडोर: दूर से दर्शन करने वाली संगत को भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जाने से रोका

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 08:26 AM (IST)

डेरा बाबा नानक (वतन): भारत सरकार द्वारा रविवार से कोरोना वायरस से बचाव हेतु उठाए गए कदमों के तहत करतारपुर कॉरीडोर को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया था लेकिन सीमा पर निर्मित अस्थायी करतारपुर दर्शन स्थल से संगत पहले की तरह दूर से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन कर रही थी। 

PunjabKesari
आज संगत की भीड़ इकट्ठा होने के कारण जिलाधीश के आदेशों पर सीमावर्ती निर्मित दर्शन स्थल पर भी श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी गई और बकायदा सीमा से काफी पीछे कस्बा डेरा बाबा नानक की तरफ पुलिस द्वारा संगत को आगे नहीं जाने दिया जा रहा। इसकी पुष्टि करते हुए एस.एच.ओ. दलजीत सिंह पड्डा ने कहा कि जिलाधीश व एस.डी.एम. डेरा बाबा नानक के आदेशानुसार ही लोगों का करतारपुर दर्शन स्थल की तरफ जाने  का रास्ता बंद किया गया है। अब आगामी आदेशों तक संगत को श्री करतारपुर साहिब के दर्शन-दीदार नहीं हो सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News