करतारपुर कॉरिडोर का काम 31 अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:20 PM (IST)

डेरा बाबा नानकः सिखों के पहले गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए खुलने वाले करतारपुर गलियारे का काम 31 अक्तूबर तक पूरा होने की संभावना है। यह आश्वासन कॉरिडोर के निर्माण कार्यों में लगी कंपनी शापूरजी पलौंजी ग्रुप के प्रतिनिधियों ने केन्द्र तथा पंजाब के उच्चाधिकारियों को दिया जो कार्यों का जायजा लेने के लिए यहां आए। 

केन्द्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई गृह सचिव अजय भल्ला ने की तथा पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा मुख्यमंत्री के मुख्य प्रमुख सचिव सुरेश कुमार और विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह ने बैठक में कामों की समीक्षा की। उन्होंने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चल रहे विकास कामों के प्रबंधों का भी निरीक्षण किया गया। उसके बाद उन्होंने इंटीग्रेटिड चैक पोस्ट (आई.सी.पी) में अधिकारियों के साथ बैठक करके वहां के काम की प्रगति का जायजा लिया। नवंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किए जाने को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तार में चर्चा की गई। 

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की सार्वजनिक रैली की जगह और भारत -पाकिस्तान सरहद के नजदीक वाली जगहों का निरीक्षण भी किया। सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर हैं और संगतों के ठहरने के लिए टैंट सिटी का काम जंगी स्तर पर चल रहा है। संगतों की सुविधा के लिए पंडाल और पार्किंग आदि की व्यवस्था के अलावा पार्किंग से पंडाल वाली जगहों तक ले जाने का भी प्रबंध किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News