खालिस्तान के झंडे पर पंजाब में बवाल, कांग्रेस ने जत्थेदार और आतंकी पन्नू के सिर पर फोड़ा ठिकरा

punjabkesari.in Friday, Aug 14, 2020 - 06:34 PM (IST)

लुधियाना: मोगा के डी. सी. दफ़्तर पर लगाए खालिस्तानी झंडे के मामले में कांग्रेस के एम. पी. रवनीत सिंह बिट्टू ने जत्थेदार और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर बड़ा हमला बोला है।

PunjabKesari

बिट्टू ने कहा है कि पन्नू और जत्थेदार साहिब की तरफ से फैलाए जा रहे ज़हर ने मोगा में अपना प्रभाव दिखाया है, जहां डी. सी. दफ़्तर  पर 2 व्यक्तियों ने तिरंगा झंडा उतार कर खालिस्तानी झंडा लहरा दिया। कानून को इन देश विरोधी तत्वों को गिरफ्तार कर उनके माथे पर लिखवाना चाहिए कि वह गद्दार हैं। 

बता दें कि मोगा में शुक्रवार सुबह उस समय पर चारों तरफ दहशत फैल गई जब  डिप्टी कमिशनर दफ्तर के बाहर छत पर किसी ने तिरंगे झंडे का अपमान करते हुए खालिस्तान का झंडा लहरा दिया। आज़ादी दिवस से एक दिन पहले शरारतियों द्वारा ऐसा करके चारों तरफ़ दहशत का माहौल तो है ही बल्कि ख़ुफिया तंत्र पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है कि आखिरकार ऐसी बड़ी कार्रवाई कैसे कर दी गई। जिला पुलिस प्रमुख हरमनवीर सिंह गिल की तरफ से मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News