बैसाखी पर श्री आनंदपुर साहिब में लिखे मिले खालिस्तान समर्थक नारे, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 09:32 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): गुरु नगरी श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के मौके कुछ लोगों ने शहर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिख दिए।
यहां स्थित चरण गंगा पुल से मंदिर श्री नयना देवी को जाती सड़क पर बनी एक बड़ी दीवार पर ‘13 अप्रैल राज करेगा खालसा’, ‘किसान हल खालिस्तान’ और ‘एस.एफ.जे. वोटें बनाओ’ आदि लिखा हुआ था। इस बारे में जैसे ही प्रशासन तक बात पहुंची तो अफरा-तफरी वाले माहौल में तुरंत इन नारों को साफ करवा दिया गया।