वाहन चालक जरा संभल कर! इन लोगों पर है पुलिस की पैनी नजर
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:48 PM (IST)
खन्ना(शाही, कमल): पंजाब केसरी ने 2 नवम्बर को खबर छापी थी कि शहर में बिना नंबर के मोटरसाइकिल धड़ल्ले से घूम रहे हैं। खबर के बाद खन्ना पुलिस सरगर्म हुई और आज बिना नंबर के एक मोटरसाइकिल चोर को चोरी किए गए मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि बिना नंबर के मोटरसाइकिलों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी हुई थी जिसके अंतर्गत कामयाबी मिली। पुलिस ने एक व्यक्ति जिसकी पहचान कमलजीत उर्फ कर्मी पुत्र गुरमीत सिंह निवासी गांव खुमणा थाना अमलोह हुई है, को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के मुताबिक अभी भी शहर में बिना नंबर के मोटरसाइकिल धड़ाधड़ घूम रहे हैं। कुछ तो अपने आप को पत्रकार कह कर पुलिस की नजरों से बच रहे हैं लेकिन खन्ना पुलिस की उन पर भी पैनी नजर है कि कहीं यह शहर में कोई कांड तो नहीं कर रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

