मजदूरों से भरी बस हादसे का शिकार, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 10:15 AM (IST)
खन्ना (विनायक): लुधियाना-अंबाला जी.टी. रोड पर गांव लिबड़ा के पास रात करीब 8 बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक धागा फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना की ओर से तेज गति से आ रही हुंडई ग्रैंड विटारा कार ने सड़क किनारे खड़ी धागा फैक्ट्री के मजदूरों को उतार रही बस नंबर पीवी 13 बीजी 8088 को पीछे से टक्कर मार दी।
ये टक्कर इतनी भयानक थी कि बस और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे में घायलों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन राहगीरों के मुताबिक घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद एस.आई. सुखदेव सिंह के नेतृत्व में एसएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी और जी.टी. सड़क पर सुचारू यातायात सुनिश्चित किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here