दादी की मुस्तैदी से बच्ची का अपहरण होने से बचा

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2019 - 11:21 AM (IST)

गढ़शंकर(शोरी): यहां के रेलवे रोड पर गंदे नाले के पास एक गली में से सुबह 8.30 बजे घर के आंगन में खेल रही 2 वर्षीय बच्ची को उठाने का एक अज्ञात युवक द्वारा असफल प्रयास किया गया। 

जानकारी अनुसार सब्जी मंडी को जाने वाली इस गली में एक कोठी के गेट पर खेल रही बच्ची को उठाने के प्रयास में एक अज्ञात युवक कोठी के अंदर दाखिल हो गया व इसी बीच बच्ची की दादी लक्ष्मी देवी की नजर इस युवक पर पड़ गई व उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।शोर सुनकर युवक उलटे पांव भाग गया व बच्ची का अपहरण होने से बच गया। मौके का पुलिस जायजा लेने आई पर अपहरणकत्र्ता का कोई सुराग न मिल सका। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News