घर से दवाई लेने निकली नाबालिगा अगवा, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 10:36 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): घर से दवाई लेने गई 15 साल की नाबालिगा को शादी की नीयत से अगवा करने के आरोप में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने दीपक निवासी धूरी लाइन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि गत 29 मई शाम 6 बजे छोटी बेटी घर से दवाई लेने का कहकर गई थी लेकिन वापस नहीं आई। तलाश करने पर पता चला कि उक्त आरोपी शादी की नीयत से उसे बहला-फुसला कर ले गया है।