लुधियाना में स्कूल के बाहर से 10वीं के छात्र का किडनेप, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 11:13 AM (IST)

पंजाब डेस्क: लुधियाना में कुछ युवकों द्वारा एक 10वीं के छात्र को किडनेप करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने स्कूल से बाहर आते ही 10वीं के छात्र को बातों में लगाकर किडनेप कर लिया। बदमाश युवकों ने उसे बातों-बातों में कार में धकेल लिया और स्कूल से कुछ दूरी पर जाकर उसके साथ मारपीट की। छात्र द्वारा शोर मचाने पर वह ग्यासपुरा इलाके में फैंक कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : जालंधर BJP को लग सकता है तगड़ा झटका, दिग्गज नेता की 'आप' में जाने की चर्चा
इस दौरान युवकों ने छात्र को धमकाया कि वे फेक आई.डी. बनाकर लड़कियों को मैसेज करता है। बता दें कि छात्र 10वीं कक्षा का छात्र है। वह मक्कड़ कॉलोनी में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल दाखिल करवाया। छात्र का मेडिकल करवाया गया। मेडिकल करवाने के बाद उक्त युवकों के खिलाफ पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज की गई और जांच में जुट गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here