पुलिस ने सुलझाया अकाली नेता Murder Case, इसी करीबी ने दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 04:31 PM (IST)

बटाला (साहिल):: अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर अकाली नेता अजीतपाल सिंह (50) की गोली मारकर हत्या करने की खबर मिली। इसे पुलिस ने कुछ घंटों में सुलझा लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.पी इन्वैस्टीगेशन बटाला गुरप्रीत सिंह गिल व एस.एस.ओ सदर सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि अमृतपाल की हत्यारा उसका ही दोस्त करीबी दोस्त निकला। बीती रात अजीतपाल सिंह पुत्र स्व. प्यारा सिंह निवासी गांव शेखूपुरा अपने दोस्त अमृतपाल सिंह पुत्र स्व. सरूप सिंह निवासी घसीटपुर खुर्द के साथ कस्बा जैंतीपुर स्थित गुरमुख सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी शेखूपुरा के रेस्टोरेंट ''हब-24'' में बैठकर खा पी रहे थे कि किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया।
इस दौरान दोनों ने ही अपनी डब में से पिस्तौल निकालकर एक दूसरे पर तान दिए। यह सब देख दोनों को हटाने के लिए रेस्टोरैंट का मालिक गुरमुख सिंह आगे आया, तो इतनी देर में अमृतपाल सिंह ने अपने दोस्त अजीतपाल सिंह को अपनी पिस्टल से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एस.पी. गिल ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी अमृतपाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि वह दोनों एक स्विफ्ट कार से जा रहे थे और रास्ते में घसीटपुरा के पास एक पेट्रोल पम्प के निकट रुके थे तो तभी कुछ अज्ञात लोगों ने गोली चला दी जिसमें एक गोली अजीतपाल के मुंह में जा लगी व वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने आगे बताया कि वह तुरंत उसे इलाज के लिए एस्कॉर्ट अस्पताल अमृतसर लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने यह सब सुनने के बाद पहले अमृतपाल सिंह के बयानों के आधार पर धारा 302, 307, 427 आईपी व आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर में 169 नम्बर मुकद्दमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करनी आरंभ कर दी। उन्होंने आगे कहा कि जब हमने अमृतपाल द्वारा बनाई गई इस मनघड़त कहानी से पर्दा उठाने हेतु उक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि उसने ही अपने उक्त जिगरी दोस्त की गोली मारकर हत्या की और फिर उसकी लाश को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने हेतु गोखुवाल बाईपास की ओर ले गया एवं वहीं घूमता रहा।
एस.पी गुरप्रीत सिंह ने कहा कि हत्या का कारण पूछने पर अमृतपाल सिंह ने कहा कि अजीतपाल सिंह उसका जिगरी दोस्त था, लेकिन वह उसके रिश्तेदारों से मिलने के लिए उसे बिना बताए चला जाता था। अमृतपाल उसे अक्सर उसे मना करता था, क्योंकि यह सब अच्छा नहीं लगता था। इसी के चलते गत रात जब वह दोनों उक्त रेस्टोरेंट में बैठे थे तो इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और अजीत पाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल ने आगे बताया कि उक्त दोनों के हथियारों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करते हुए एवं इसकी भाभी व रैस्टोरेंट मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर कर लिया है। जबकि फरार रेस्टोरैंट मालिक गुरमुख सिंह की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here