पड़ोसी ही निकले शिव सेना नेता के भाई के कातिल, गिरफ्तार (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 11:02 AM (IST)

गुरदासपुर (गुरप्रीत सिंह): शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उप प्रधान रमेश नय्यर के भाई मुकैश नय्यर के कातिल को बटाला पुलिस ने गिरफ़्तार कर हत्या में इस्तेमाल किया गया दातर भी बरामद किया है। 

पुलिस मुताबिक यह कत्ल लूटपाट की नीयत से किया गया था और कातिल कोई और नहीं बल्कि मुकेश के पड़ोसी करन और मनी थे, जिन्होंने पैसों के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस केस को 48 घंटों के अंदर सुलझाते हुए एक दोषी करन को गिरफ़्तार कर लिया है जबकि दूसरा अभी फ़रार है।

बता दें कि मुकेश नय्यर सब्ज़ी मंडी में कमीशन एजेंट था और 25 फरवरी को सुबह सब्ज़ी मंडी जाते मुकेश नय्यर को कत्ल कर उसकी सकूटी में से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News

Recommended News