किसान आंदोलन के बीच भगदड़, खनौरी बॉर्डर से अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 03:56 PM (IST)
पातड़ां/खनौरी: खनौरी बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक किसान भीषण आग में झुलस गया, जिससे हर तरफ भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि देसी गीजर से किसान ने पानी गर्म करना शुरू किया तो अचानक आग भड़कने से वह झुलस गया। पीड़ित की पहचान किसान गुरदयाल सिंह निवासी समाना के रूप में हुई है।
वहां बैठे किसानों ने तुरंत आग बुझाई और घायल किसान को उपचार के लिए पातड़ां के सरकारी अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए पटियाला भेज दिया। डॉक्टरों के अनुसार, गुरदयाल सिंह के हाथ-पैर आग से झुलस गए हैं, लेकिन उसकी छाती और सिर बाल-बाल बच गए। उसकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन उसका इलाज पटियाला के एक अस्पताल में चल रहा है। उधर, किसानों ने बताया कि गुरदयाल सिंह कई दिनों से बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे किसानों के लिए लंगर चला रहे थे। सुबह जब उसने पानी गर्म करने के लिए देसी गीजर जलाया तो उसमें से उठती लपटों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
बता दें कि इससे पहले शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगल ली। किसान की पहचान रेशम सिंह (55) निवासी पहूविंड तरनतारन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेशम सिंह को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।