किसान आंदोलन में बैठी Actress सोनिया मान को मिली जान से मारने की धमकी
punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 01:53 PM (IST)
नई दिल्लीः पंजाबी माडल और अभिनेत्री सोनिया मान को सोशल मीडिया पर दीप सिद्धू के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात का खुलासा आज सोनिया मान की तरफ से मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किया गया है। सोनिया मान ने गत दिवस दीप सिद्धू के 26 जनवरी को लाल किले पर हुए घटनाक्रम पर टिप्पणी की थी।
दरअसल, सोनिया मान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीप सिद्धू को 'बीजेपी का सप्प' बताया था। इस सबके चलते सोनिया मान को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। धमकी देने वाले का कहना है कि यदि सोनिया मान ने दीप सिद्धू के खिलाफ कुछ भी बोला तो वह उसे जान से मार देंगे। इतना ही नहीं प्राईवेट नंबर से आए फोन में यह भी कहा गया कि जैसे सोनिया मान के पिता को उन्होंने गोली मारी थीं, उसी तरह उसे भी गोली मार देंगे।
इस घटनाक्रम पर सोनिया मान ने कहा कि उसने कोई पुलिस शिकायत अभी तक दर्ज नहीं करवाई है। दिल्ली के बॉर्डर पर वह अभी भी बिना सुरक्षा के सेवा भावना के साथ काम कर रही है। दीप सिद्धू के बारे फिर बोलते सोनिया मान ने कहा कि उसका स्टैंड अभी भी दीप सिद्धू को लेकर पहले जैसा ही है। इसमें कोई शक नहीं है कि किसान आंदोलन को ख़राब करने के चलते ही दीप सिद्धू ने ही लोगों को भड़का कर लाल किले की तरफ जाने के लिए कहा था।