समराला में किसानों ने भाजपा नेताओं को घेरा, मौके पर पहुंची पुलिस ने किया बचाव (देंखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 04:09 PM (IST)

समराला: एक तरफ दिल्ली की सरहदों पर किसान काले कानूनों के खिलाफ डटे हुए हैं तो वहीं भाजपा नेताओं का विरोध किसानों की तरफ से तेज किया जा रहा है। समराला में जब भाजपा के नेता पावरकाम समराला के दफ़्तर बिजली के मुद्दे पर मांग पत्र देने पहुंचे तो वहां धरना दे रहे किसानों ने भाजपा के ज़िला प्रधान सहित दूसरे नेताओं को घेराव किया।
मौके पर पुलिस ने आकर मुश्किल से भाजपा नेताओं को बाहर निकाला तो भाजपा नेताओं के सांस में सांस आए। जानकारी के अनुसार समराला में किसानों ने बिजली कट के खिलाफ धरना लगाया हुआ था तो भाजपा नेता किसानों के हक में मांग पत्र देने एक्सियन के पास पहुंच गए। जब किसानों को पता लगा तो उन्होंने भाजपा नेताओं को घेराव किया, जिसके बाद पुलिस को मौके पर आना पड़ा।
इस मौके पर भाजपा के ज़िला प्रधान पवन कुमार टिंकू का कहना था कि हम किसानों के हक में मांग पत्र देने आए थे क्योंकि किसान हमारे भाई हैं लेकिन उन्होंने हमें घेर लिया। वहीं एस.एच. ओ. समराला कुलवंत सिंह ने मौके पर पहुंच कर मुस्तैदी दिखाते हुए किसानों को समराला के पावरकाम दफ़्तर में से बाहर निकाला।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया