लुधियाना पुलिस अकादमी में खड़े वाहनों के नुक्सान की सबसे बड़ी वजह जानें
punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 06:40 PM (IST)

फिल्लौर (भाखड़ी) : फिल्लौर के पुलिस अकादमी में सोमवार को सतलुज दरिया का पानी भर गया, जिसमें बड़े स्तर पर वाहनों का नुक्सान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार इस नुक्सान को बचाया जा सकता था, अगर संबंधित अधिकारी दो दिन अकादमी में मौजूद होते तो
जानकारी के अनुसार इंटर मीडिएट स्कूलिंग के तहत 700 युवाओं ने भाग लिया था, जो अब थानेदार बन गए। इनका कोर्स पूरा हो चुका है और इन्हें ट्रेनिंग सर्टीफिकेट दिए जाने बाकी थे। इससे दो दिन पहले भी सर्टीफिकेट देने की योजना थी, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण यह कार्यक्रम दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। आज सुबह जब दोबारा कार्यक्रम रखा गया तो कैंपस में करीब 700 युवा सर्टीफिकेट लेने आए थे, जिनमें से करीब 500 ऐसे थे, जो अपने वाहन लेकर आए थे। इससे पहले ही सुबह करीब 5 बजे पुलिस अकादमी के पीछे का बांध टूट गया और सारा पानी अकादमी में घुस गया। इसी के चलते बड़ी मात्रा में अकादमी में खड़े कर्मचारियों के वाहन पानी में तैरते दिखे। इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें पानी में युवा वाहनों बचाने की कोशिश में लगे थे।