पंजाबी गायक दलेर मेंहदी की हुई गिरफ्तारी का जानें असली सच
punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को लेकर खबरें आ रही थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सांझी करके इस खबर को ख़ारिज किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा,'मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ झूठी खबरें फैलाने वालों पर लीगल एक्शन लिया जाएगा।'
वीडियो में उन्होंने कहा कि 'हैलो मैं हूं दलेर मेहंदी और ताजा ख़बर यह है कि दलेर मेहंदी गिरफ़्तार हो गया है। यह गलत खबर फैलाई गई है। मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि जिन देश द्रोहियों, चापलूसों और गंद फैलाने वाले लोगों ने यह ख़बर फैलाई है, उनसे बचो। मेहंदी ने आगे कहा कि ऐसीं खबरें फैलाने वाले लोगों से अपने आप को सावधान रखे।' उन्होंने कहा कि मेरे से ज़्यादा पंजाबियों की सेवा कोई और नहीं कर सकता। यह जो बेफकूफ बनाने वाले लोग हैं, इनसे बचो और इन्हें जूते मारो।"