कोटकपूरा में जबरदस्त गैंगवार, अंधाधुंध चली गोलियां, 1 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:37 PM (IST)

कोटकपूरा: कोटकपूरा के ऋषि नगर में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गैंगवार की घटना सामने आई है। इस गैंगवार में करीब 15 रौंद से अधिक फायर हुए हैं , जिसमें एक नौजवान की मौत भी हो गई। मृतक की पहचान फ़िरोजपुर जिले के रहने वाले दीपक सिंह के रूप में हुई है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार होकर आए कुछ नौजवानों ने हरवेल सिंह नामक नौजवान पर हमला करना था। मोटरसाइकिल सवारों ने जब गोली चलाईं तो हरवेल सिंह ने भी अपने बचाव में गोलियां चलानीं शुरू कर दीं। इस गैंगवार दौरान एक नौजवान की मौत हो गई। 

PunjabKesari

मृतक की पहचान दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी पलवाल फ़िरोज़पुर के रूप में हुई है। उधर गैंगवार की घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News