सरकारी कोठियों में चोरी हुए सामान पर भड़के कुलदीप धालीवाल, राजनीतिज्ञों को डाली यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Apr 05, 2022 - 12:17 PM (IST)

अजनाला (गुरजंट): चंडीगढ़ में पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों को अलॉट हुई सरकारी कोठियों में से चोरी हुए सामान सम्बन्धित पंजाब के ग्रामीण विकास पर पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला दफ्तर में पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि हम राजनीतिज्ञ हैं, चोर हैं या डाकू हैं। जो कोठी मुझे 39 सैक्टर में 152 नंबर अलॉट हुई है, उसमें से छोटी-छोटी चीजें उतार कर ले जाई गई है।

यह भी पढ़ेंः  रणजीत एवेन्यू में बत्रा-ढींगरा गोली अध्याय में आया नया मोड़, लगाया यह आरोप

साफ है कि इस स्तर पर अगर हम सरकारी सामान अपने घरों तक पहुंचाएंगे तो हमारी भूख कब दूर होगी। राजनीति का स्तर उस स्तर तक गिर जाएगा जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी और यह बहुत दुखद है। उन्होंने कहा, "मुझे आवंटित हवेली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बहुत सारा सामान गायब हो गया, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं।" यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व मंत्री इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, उन्होंने हंसते हुए कहा कि पूर्व मंत्री यह कहने को भी तैयार नहीं हैं कि 15 साल में पंजाब को किसने लूटा। पंजाब पर इतना कर्ज कैसे हो गया?

यह भी पढ़ेंः प्रताप बाजवा ने ट्रक यूनियन की प्रधानगी को ले कर ‘आप’ पर साधा निशाना, ट्वीट कर लगाए आरोप

नशा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी ने हद पार कर दी है और पंजाब में सब कुछ बिक चुका है, जिसके बारे में मंत्रियों के पास कहने को कुछ नहीं है, बस अपने घर भर गए हैं। अंत में उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों से चोरी के सामान की चोरी की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इन कमरों के बाहर सुरक्षा के बावजूद सामान कहां गया? साफ जाहिर है कि जो लोग पहले इस कोठियों में रहते थे, वह जाने लगे सरकारी सामान चोरी करके ले गए, जो बहुत निंदनीय है। इस मौके उनके सुपुत्र खुशपाल सिंह धालीवाल, दफ्तर पीए गुरजंट सिंह, यूथ नेता गगनदीप सिंह छीनां, जसपिन्दर सिंह छीनां, बलदेव सिंह बब्बू चेतनपुरा आदि उपस्थित थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News