Canada में 700 भारतीय छात्रों पर बड़ी आफत! मंत्री धालीवाल ने Video Call कर जाना हाल, हुए भावुक
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 12:59 PM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा में स्टडी वीजा पर गए 700 विद्यार्थियों को डिपोर्ट किए जाने वाले का मामला गरमा गया है। दरअल, अब इस मामले में पंजाब के एन.आर.आई. मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने विद्यार्थियों से बातचीत की, जिस दौरान वह काफी भावुक हुए नजर आए।
उन्होंने विद्यार्थियों से हुई बातचीत की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सांझी की है। धालीवाल ने पोस्ट शेयर करने लिखा," कनाडा में डेपोर्टेशन की तलवार झेल रहे पंजाब और अन्य राज्यों के बच्चों से बातचीत की गई, मेरा दिल दुखी है, मेरे बच्चे बहुत परेशान है। उन्होंने लिखा कि आज सुबह उन्होंने पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई से मीटिंग करके पंजाब के 700 बच्चों के लिए कानूनी तौर पर चर्चा की। इसके मामले के हल के लिए कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री और विदेश मंत्री एस.जयशंकर को एक पत्र लिखा है।
बता दें कि किसी ट्रेवल एजेंट के जरिए उक्त विद्यार्थी कनाडा के गलत कागजों में फंसे हुए है और उनके वतन वापसी रोकने और इन विद्यार्थियों को कनाडा सरकार से वर्क परमिट दिलाने के लिए मंत्री धालिवाल ने केंद्र सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।