चर्चा में Kulhad Pizza Couple,अब खुद Viral की अपनी Videos
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 01:12 PM (IST)
पंजाब डेस्कः कथित MMS लीक के बाद अब हर कोई कुल्हड़ पिज्जा कपल को जानने लगा है। कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
इन वीडियोज को किसी और ने नहीं बल्कि कुल्हड़ पिज्जा कपल द्वारा अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जा रहा है, जो तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, कुल्हड़ पिज्जा कपल ने अब इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाना शुरू कर दिया है।
इंस्टाग्राम यूजर्स को कुल्हड़ पिज्जा कपल का रील वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। उनके हर वीडियो को हजारों लाइक्स मिलते हैं और लाखों लोग उनके वीडियो देखते हैं। गुरप्रीत कौर इन दिनों हरियाणवी गानों पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं। ज्यादातर वीडियो में ये कपल एक साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कपल ने अपने बेटे वारिस का बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आई थी। बताया जा रहा है कि सहज और गुरप्रीत ने बेटे के जन्मदिन पर उसका चेहरा सार्वजनिक किया था।