विवादों में फंसा कुल्हड़ Pizza Couple, वायरल हो रही यह वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2022 - 09:44 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के नकोदर रोड स्थित फ्रेश बाइट के मशहूर पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। दरअसल यह कुल्हड़ पिज्जा कपल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी वीडियो के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में पिज्जा कपल हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में बंदूक कल्चर खत्म कर अमन-शांति तथा आपसी भाईचारा बरकरार रखने के लिए सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने तथा हथियारों के साथ अपनी फोटो व वीडियो डालने पर पाबंधी लगाई हुई है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने भी शुरू कर दिए हैं।
आपको यह भी बता दें मशहूर पिज्जा कपल के साथ पहले मौहल्ला वासियों द्वारा जम कर हंगामा करने का मामला सामने आया था। दरअसल, हंगामा करने का कारण मोहल्ला वासियों को आ रही ट्रैफिक जाम की परेशानी थी। मोहल्ला वासियों का कहना था कि यहां लोग खाने-पीने के लिए आकर खड़े रहते हैं और अपनी बाईक को भी रास्ते में लगा देते हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कुल्हड़ पिजा कप्पल ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि ये जो गन थी, यह टॉय गन हैं, यह असली गन नहीं है। इसमें किसी तरह का कोई कानून उल्लंघन नहीं हुआ है, वे लॉ एंड आर्डर की अच्छी तरह से पालना कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here