लॉकडाउन के चलते नहीं लौटा पाया 20 रुपए का उधार तो तोड़ डाला हाथ

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 11:54 AM (IST)

फिरोजपुर (परमजीत कौर): शहर के अड्डा खाई वाला में हुई लड़ाई में मजदूरी का काम करने वाले युवक डिम्पी का रूपए के लेन-देन की खातिर हाथ तोड़ दिया गया। घटना का शिकार हुए युवक ने बताया कि वह अड्डा खाई वाला में जूतों की दुकान पर काम करता है। दुकान के सामने ही मोंटू नमक युवक के 20 रूपए देने थे। लॉकडाउन  के चलते काम बंद होने के कारण वह दे नहीं पाया। जिस कारण आज मोंटू ने झगड़ा कर उसका हाथ तोड़ दिया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित को फ़िरोज़पुर के सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां पर हड्डियों का डॉक्टर न होने के कारण प्राथमिक उपचार दे कर पीड़ित को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। वहीं पीड़ित के पास फरीदकोट मेडिकल कॉलेज जाने का किराया नहीं था, जिसकी मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारी ने 500 रूपए देकर मदद की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News