बीती रात आया तेज तूफान जालंधर के युवा के लिए बना काल! हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 01:47 PM (IST)

नूरमहल- बीती रात आए तेज तूफान ने लोगों के लिए काफी परेशानियां तो खड़ी कर ही दी थीं, लेकिन मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह काल बनकर भी आया। नूरमहल के निकट चीमा चौक पर एक मोटरसाइकिल सवार हरप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी माओ साहिब थाना बिलगा जालंधर, जो अपना दैनिक कार्य समाप्त कर वापस अपने गांव जा रहा था, तेज हवा के कारण गिरे पेड़ की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गौरतलब है कि बीती रात आए तूफान के कारण इलाके की बिजली और पानी की सप्लाई तो प्रभावित हुई ही, दुकानों के सामने लगे साइन शेड भी हवा में उड़ते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News