इलाके में कानून व्यवस्था फेल, दिन-दिहाड़े लूटे की वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Friday, Dec 10, 2021 - 04:22 PM (IST)

अजनालाः पुलिस थाना अजनाला के अधीन पड़ते गांव गुज्जापीर में दो नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर बैंक में से पैसे निकलवा कर घर जा रहे किसान से दिन-दिहाड़े लूट होने का मामला सामने आया है। लूट की इस घटना संबंधी पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसकी तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव : 5 राज्यों के दिग्गज भाजपाई संभालेंगे पंजाब के हलके

इस संबंधित जानकारी देते हुए किसान गोबिन्द सिंह पुत्र जैमल सिंह निवासी गांव गुज्जापीर ने बताया कि वह अपने पुत्र तेजबीर सिंह के साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गांव चमआरी के पंजाब नेशनल बैंक आया था। बैंक में से एक लाख रुपए निकलवा कर वह गांव आ रहा था। गांव के बाहर ईंटों के भट्ठे नजदीक दो पलसर मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने उनको रोक लिया। लुटेरों ने पिस्तौल और किरच दिखा कर उनसे पैसों की मांग करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः इस शूटिंग चैम्पियन ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

पीड़ित किसान ने बताया कि हथियार की नोक पर लुटेरे उनसे सभी पैसे लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाते हुए मांग की कि दोषियों को जल्दी गिरफ्तार किया जाए और उनकी मेहनत की कमाई उसे वापिस दिलवाई जाए। गांव के मोहतबर पूर्व चेयरमैन रुपिन्दर सिंह रूबी ने कहा किसान से पिस्तौल की नोक पर दिन दिहाड़े लूट की गई है। इससे साबित होता है कि इलाके में कानून व्यवस्था बिल्कुल फेल है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द किसान को इंसाफ दिलवाया जाए।

यह भी पढ़ेंः 'आप' ने रेत माफिया को लेकर मुख्यमंत्री चन्नी को दी चुनौती

इस मौके पुलिस थाना अजनाला के प्रमुख सुखजिन्दर सिंह खेहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनको सूचना मिली थी कि गांव गुज्जापीर में किसान गोबिन्द सिंह के साथ पिस्तौल की नोक पर लूटपाट हुई है। इसके बाद वह मौके पर पहुंच गए और वह अब घटना की हर पक्ष से जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लुटेरे उनकी हिरासत में होंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News