कानून की सरेआम उड़ रही धज्जियां, बड़े पैमाने पर पराली जलाने के मामले आ रहे सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2023 - 01:38 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : बुधवार और वीरवार को भी सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी में बड़े पैमाने पर पराली जलाने के मामले सामने आए हैं। कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मुख्य मार्ग धुएं से भरा हुआ था और धुएं के कारण वायु प्रदूषण का बुरा हाल था। इस सड़क के उत्तर की ओर धुआं बेकाबू और कानून-व्यवस्था की लाचारी को उजागर कर रहा था,जाहिर है कि न तो आगजनी करने वालों को कानून का डर है और न ही उन्हें सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर तरस आता है।

PunjabKesari

हवा में जहर घोलने वाले इन लोगों को शायद यह भी नहीं पता होगा कि यह धुआं खेती के लिए फायदेमंद जीवों और न ही उनके परिवार में रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों के लिए कितना घातक साबित हो रहा है। धूंए और कीटनाशकों के बिना खेती करने वाले विशेषज्ञ किसानों ने फसलों के अवशेषों को जलाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे धरती की उर्वरा शक्ति दिन-ब-दिन कम होती जा रही है और धूंए के कारण युवाओं की वंश बढ़ाने वाली शक्ति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अंधाधुंध आग और रासायनिक खादों व दवाओं के प्रयोग से पंजाब का बीज नष्ट हो रहा है। उन्होंने अपने साथी किसानों से आग न लगाने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब के युवाओं को पहले ही रासायनिक नशों के कारण बहुत नुक्सान हुआ है, जिसके कारण अब पंजाब को प्रदूषण मुक्त और रासायनिक-मुक्त बनाकर बचे हुए युवाओं और किसानों को बचाना जरूरी है। उन्होंने पराली प्रबंधन के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने की मांग की।

क्या कहते हैं एस.डी.एम.

इस संबंध में एस.डी.एम. जसप्रीत सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाना अपराध है और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं
कृषि पदाधिकारी जसपाल सिंह ने कहा कि विभाग लगातार किसानों को जागरूक कर पराली बचाने का प्रयास कर रहा है। परिणाम काफी आशाजनक रहे, लेकिन अचानक किसानों द्वारा धान की पराली जलाने की शिकायत मिलने लगी। जिसके चलते बहुत दुख हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगजनी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गांव सुल्तानपुर लोधी में 2, तरफ हाजी में 2, दीपेवाल में 2, खिजरपुर में 1, तलवंडी चोधरी में 1, शेरपुर साधा में 1, गांव गिल्ला में 2, सेचां में 1, करीब 12 चालान काटे गए हैं। इसके अलावा महजीपुर में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News