BJP नेता ग्रेवाल ने की डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान की कड़ी निंदा, उठाई ये मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:15 PM (IST)

लुधियाना : सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नई वीडियो जारी कर खालीस्तानी नारे लिखने का दावा किया है। आतंकी पन्नू ने अब पंजाब के फिल्लौर के नंगल क्षेत्र में खालिस्तानी नारे लिखने का दावा किया है। जिसे डॉ. भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा पर लिखा गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय किसान नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने ISI समर्थित खालिस्तानी कठपुतलियों गुरपतवंत सिंह पन्नू और जसविंदर सिंह ढालीवाल द्वारा डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जी पर की गई आपत्तिजनक और घृणित टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है।

ग्रेवाल ने कहा कि “सिख्स फॉर जस्टिस” (SFJ) संगठन, जो विदेशी भारत-विरोधी ताकतों के इशारे पर चलता है, ने न केवल डॉ. अंबेडकर का अपमान किया है, बल्कि पंजाब में उनकी प्रतिमाओं को तोड़ने और अपवित्र करने का दुस्साहस भी किया है। यह कृत्य न केवल भारत की एकता पर सीधा हमला है, बल्कि दलित समुदाय और भारतीय संविधान की मूल भावना पर भी चोट है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी  ISI के इशारे पर की जा रही ऐसी नापाक साजिशों को भारत की जनता सहन नहीं करेगी।

बीजेपी नेता सुखमिंदरपाल सिंह ग्रेवाल ने आगे कहा कि इन आतंकवादी मानसिकता वाले तत्वों के खिलाफ तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की है। अमेरिका में बसे भारतीय देशभक्तों से भी अपील की कि वे इन अपराधियों को बेनकाब करें और सामाजिक बहिष्कार करें। उन्होंने सुझाव दिया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे गद्दारों को जूते की माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाए, ताकि उन्हें यह अहसास हो कि “यह नया भारत है, जो दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मारता है!”

“यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है!”

बीजेपी नेता ग्रेवाल ने केंद्र सरकार और वैश्विक भारतीय समुदाय से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर इन भारत-विरोधी तत्वों को लोहे के हाथों से कुचलें। डॉ. अंबेडकर की विरासत पर हुआ यह कायराना हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News