वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व एक्टिवा बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 09:30 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): चौकी गलियारा की पुलिस ने छापामारी के दौरान वाहन चोर गिरोह के सरगना अवतार सिंह कालू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक मोटरसाइकिल बाइक, एक्टिवा स्कूटर रिकवर किया गया। पुलिस ने चोरी के दोनों वाहन कब्जे में ले केस दर्ज कर आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। यह खुलासा सब इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी गलियारा क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है, जिस पर उसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहणता के साथ पूछताछ की जा रही है जिसमें बहुत जल्द उसके साथियों के भी खुलासे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News