महानगर में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित, पूरे दिन सूर्य देव ने नहीं दिए दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2024 - 02:31 PM (IST)

अमृतसरः महानगर में भीषण ठंड और कोहरे से यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ पड़ा है। इस ठंड के कारण लोगों के कामकाज, सड़क यातायात भी बाधित हो रहा है। मौसम वैज्ञानिक इस बार रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने का अनुमान जता रहे हैं। पिछले एक महीने से लगातार पड़ रही ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूर्य देव के दर्शन भी कभी-कभी हो जाते हैं, लेकिन शनिवार को पूरे दिन सूर्य देव ने दर्शन नहीं दिए और लोग आग और हीटर का सहारा लेते दिखे।

हिमाचल में बर्फबारी के कारण पंजाब के मैदानी इलाकों में शीतलहर ने ठंड का कहर बरपाया है और पूरी जिंदगी को अपने आगोश में ले लिया है। गिरती ठंड में लोग घरों और दुकानों में बैठे नजर आ रहे हैं। हालांकि, गिरते कोहरे के कारण पंजाब समेत शहर में रोजाना सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं। पुलिस विभाग और समाज सेवी संस्थाएं सड़क पर नजर रखकर सफर करने की सलाह दे रही हैं। गांवों, कस्बों और शहरों में लोग मोटे गर्म कपड़े पहनकर ठंड से बचाव कर रहे हैं, साथ ही आग जलाकर चाय और सूखे मेवों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ठंड का प्रकोप इसी तरह जारी रहा तो आने वाले दिनों में बर्फबारी के आसार बन सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से कोहरे के कारण महानगर में दृश्यता शून्य है, जिससे वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बसें, ट्रेनें और फ्लाइटें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को कहीं भी जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस कोहरे के मौसम में कभी-कभी सूर्य देव के दर्शन भी हो जाते हैं, लेकिन पिछले एक महीने से कभी भी लगातार तेज धूप नहीं निकली है। कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जहां आम जनजीवन को प्रभावित किया है, वहीं सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी इस ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इस बार प्रशासन और किसी भी समाज सेवी संस्था की ओर से इन लोगों को गर्म कपड़े, कंबल आदि के अलावा खाने-पीने की कोई सुविधा देने के लिए कोई आगे नहीं आया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News