दुबई से सोने की स्मगलिंग के लिंक, विभाग चाहे तो हो सकते हैं बड़े खुलासे
punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 04:18 PM (IST)

लुधियाना : सोने की स्मगलिंग का खेल कोई छोटा नहीं है। इसकी जड़ें दुबई तक फैली हुई हैं। चाहे विगत दिनों दिल्ली से सोना लेकर आते समय रास्ते में जी.एस.टी. विभाग के नाम पर ठगी का प्रयास करने का मामला दिल्ली पुलिस की तरफ से सुलझा लिया गया है लेकिन इस मामले ने शहर में एक नई चर्चा छेड़ दी है। पंजाब केसरी टीम की तरफ से जब अपने स्तर पर जांच की गई तो पता चला कि सर्राफा बाजार में कई ऐसे लोग हैं जो दुबई से सोने की स्मगलिंग कर ला रहे है। इन लोगों ने दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता एयरपोर्ट पर अपनी सैटिंग कर रखी है। जब इनके परिचित ऑफिसरों की तरफ से इन्हें हरी झंडी दी जाती है, तभी अपने कारिंदे को दुबई से सोने के साथ आने को कहते हैं। उसके बाद सोना आसानी से इन तक पहुंच जाता है। अगर ठगी न होती तो शायद इस खेल से कभी पर्दा न उठता, क्योंकि ठगी करने वालों को भली भांति पता है कि स्मगलिंग करने वाले चाहकर भी जल्दी पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं जाते। अगर सभी सरकारी विभाग चाहें तो स्मगलिंग के मामले में काफी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
एक किलो सोने में बचाते हैं 3 से 4 लाख रुपए
स्मगलिंग कर लाए जाने वाले सोने की बात करें तो एक किलो सोने को बेचकर 3 से 4 लाख रुपए सारे खर्चे निकालकर आसानी से बचा लिए जाते हैं। शहर में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो रोजाना 100 किलो सोना कैश खरीदने का दम रखता है जिसकी बाजार में पtरी चढ़त है और हर कोई उससे डरता है।
पकड़े जाने पर एक दिन बाद पेश करते हैं बिल
ज्यादातर मामलों में तो सोने की स्मगलिंग होने का सरकारी विभागों को पता ही नहीं चलता लेकिन अगर कई बार सोना पकड़ा जाए तो शातिर ठग घबराते नहीं, बल्कि एक दिन बाद बिल पेश कर देते हैं। पैसे खर्च करने वाले ठग खुद कभी आगे नहीं होते और अपने वर्करों से ही तस्करी करवाते हैं ताकि अगर कभी कोई कार्रवाई भी हो तो उनके वर्करों पर हो।
हवाला के माध्यम से होती है पेमैंट
सोना चाहे कितना भी क्यों न हो, इसकी पेमैंट मौके पर साथ लेकर नहीं ले जाई जाती। पेमैंट का सारा काम हवाला के माध्यम से होता है और सोना भी इतने अच्छे ढंग से एक स्पैशल पेपर में लपेटकर लाया जाता है कि स्कैन करने पर भी मशीन में कुछ पता नही लगता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here