पियक्कड़ों के लिए Good News: पंजाब में सस्ती हुई शराब, जानें नए Rate

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 02:31 PM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर में शराब की कीमतों में कटोती कर दी गई है जो बोतल शराब के शौकीनों को 910 रूपये में मिलती थी उसकी कीमत अब 600 रूपये कर दी गई है। हर बोतल की कीमत कर कर दी गई है। इसकी दरों की सूची सही ढंग से लगाई गई है। गुरदासपुर जिले में नई कीमतें लागू कर दी हई है जबकि पठानकोट जिले के सुजानपुर में भी शराब की कीमतों में कटौती कर दी गई है।    

वणर्नीय है कि पंजाब केसरी ने यह मुद्दा अपने कालमों में उठाया था कि गुरदासपुर में शराब बहुत मंहगे भाव से मिल रही है। जबकि हिमाचल, चंडीगढ़ व पंजाब के अन्य जिलों से शराब के शौकीन सस्ती शराब लेकर आ रहे थे। जिस कारण मौजूदा ठेकेदारों को भारी नुक्सान झेलना पड़ रहा था।

PunjabKesari

शराब के ठेकेदारों का कहना है कि विभाग के लाईसेंसी ठेकेदारों द्वारा विभाग के पास जमा करवाई गई निर्धारित फीस पूरी नहीं हो रही है। जिसके चलते सेल को बढ़ाने के लिए रेट कम किया गया है। गुरदासपुर के ठेकेदारों ने बताया कि अब शराब के रेट कम कर शराब सस्ती कर दी गई है, ताकि लोग बाहर से शराब ना खरीदें और अवैध शराब का काला कारोबार करने वाले तस्करों पर भी शिकंजा कंसा जा सके।

गौरतलब है कि गुरदासपुर जिले के मुकाबले पंजाब कुछ ऐसे जिले भी थे जहां पर शराब के दाम में काफी अंतर था। गुरदासपुर में शराब मंहगी होने के कारण लोग बाहर से तस्करी को प्राथमिकता दे रहे थे। ऐसे कई मामलों में पुलिस व एक्साइज विभाग ने करवाई भी की है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News