पंजाब के इस इलाके से जिंदा कारतूस व हथियार बरामद, पुलिस के उड़े होश
punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 05:19 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर गोराया): सरहदी जिला गुरदासपुर के हलका दीनानगर के अधीन गांव ठाकर के नजदीक खेतों में आज अचानक एक काले रंग का बैग देखकर किसानों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो उसमें से हेरोइन समेत कुछ हथियार बरामद हुए।
इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना दौरांगला के अधीन गांव ठाकरपुर में एक किसान अपने खेतों में चक्कर लगाने के लिए गया था कि अचानक उसकी नजर खेतों में पड़े एक काले बैग पर पड़ी। उसे इस बैग में कुछ गड़बड़ होने का संदेह हुआ और उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जब सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैग को कब्जे में लिया गया तो बैग में जिंदा कारतूस और हथियार बरामद हुए, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। उधर, जब इस संबंध में सीनियर पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बैग में जिंदा कारतूस और हथियार बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here