लोकसभा उपचुनाव : ग्रामीण पुलिस ने 44 भगोड़ों को किया गिरफ्तार, सूची से 57 के नाम काटे
punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 05:32 PM (IST)

जालंधर: लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर विभिन्न मामलों में वांछित भगोड़ों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान अधीन जालंधर ग्रामीण पुलिस ने 44 भगोड़ों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एस.एस.पी. (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आम चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए ग्रामीण पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करेगी और चुनाव प्रक्रिया लागू होते ही जिला व थाना क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें बनाकर पीओ को काबू करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अब तक 44 पीओ को गिरफ्तार किया जा चुका है, 2 पीओ को सूची से बर्खास्त किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पीओ में से 20 आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत वांछित है, जिनमें से 3 जघन्य अपराधों से संबंधित है। इसी तरह एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित 19 और आबकारी एक्ट के तहत 5 पीओ को गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि इनमें से 1 पीओ पिछले 13 साल से हत्या के मामले में, लडाई के मामले में 2 पी.ओ.करीब 14 साल और 5 साल से , धोखाधड़ी के मामले में एक 1 पीओ करीब 9 साल से और व एनडीपीएस एक्ट के अधीन 1 पीओ पिछले 5 साल से फरार था। एसएसपी मुखविंदर सिंह ने भुल्लर को बताया कि लंबे समय से भगोड़े घोषित किए गए छोटे-छोटे अपराधों से संबंधित पीओ को पंजाब पुलिस के नियमों के तहत पीओ सूची से बर्खास्त करने का प्रस्ताव तैयार कर डिप्टी कमिश्नर को भेजा गया था। उन्होंने कहा कि भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 57 पीओ के नाम हटाने की अनुमति दी गई थी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी पहलुओं पर पर्याप्त इंतजाम किए गए है ताकि पूरी प्रक्रिया उचित, पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पीओ के खिलाफ उचित कार्रवाई जारी रहेगी। अब तक हुई प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला जालंधर ग्रामीण व पीओ स्टाफ के कर्मचारियों को प्रश्न पत्र भी दिए गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद