लोकसभा में दिए गए सभी भाषणों को लेकर केंद्र सरकार का अहम फैसला

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 09:22 AM (IST)

पटियाला: केंद्र सरकार के इलैक्ट्रॉनिक्स इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टैक्नोलॉजी मंत्रालय ने लोकसभा में दिए गए सभी भाषणों व सभी बहसों को आम लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया है जिसके अंतर्गत आने वाले समय में यह सब कुछ इंटरनैट पर सर्च करके मिल जाएगा। 

इस रिकार्ड में 1947 से लेकर अब तक अलग-अलग नेताओं, मंत्रियों, प्रधानमंत्रियों के लोकसभा में पड़े हुए गए भाषणों के 14 लाख पेज इंटरनैट पर रिसर्च करने योग्य होंगे। इसके लिए 6 यूनिवर्सिटियों की मदद ली गई है और पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला इनमें से एक अहम यूनिवर्सिटी है जो इस काम में जुटी है।इन भाषणों की जे.पी.जी. फाइलें या पी.डी.एफ. फाइलें ऑप्टीकल कैरैक्टर रिकोनाइजेशन (ओ.सी.आर.) की मदद के साथ इंटरनैट (गूगल आदि) पर मिलेंगी। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के रिसर्च सैंटर फॉर टैक्नीकल डिवैल्पमैंट ऑफ पंजाबी विभाग ने यह काम संभाला है। इस विभाग में यह काम डा. गुरप्रीत सिंह लैहल के नेतृत्व में किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News